.......बहुत सी मुरादें ऐसी होती है जो हमारे अंदर रहती है पर हमें पता नही देती । वे शोर नही करती, बाहर नही दिखती, वे अपने होने का पता नही देती । हम उनके बारे में नही जानते इसलिए उनके पूरी होने की दुआ भी नही करते ।
........लोग जानकारियों का खजाना है ।
........आदमी अपने आप में बहुत से सवालों का जवाब है ।
........अपना महत्तव बनाये रखने के लिये चुप रहना जरुरी होता है ।
........खुद को सन्तुष्ट करना मुश्किल है।
3 टिप्पणियां:
बिल्कुल सही कहा आपने , अपना महत्व बनायें रखने के लिए चुप रहना पड़ता है ।
बहुत ही सही कहा आपने ।
मौन का महत्व समझा दिया आपने.
एक टिप्पणी भेजें