
छू कर मेरे मन को
-वह व्यक्ति जिसने कष्ट नहीं भोगा,अपनी शक्तियों से अपरिचित रहता है।
-सुख-दुख और जीवन -मृत्यु बिना मांगे अपने आप मिल जाते है।
-दिन में सपने देखने वाले ऐसी बातें भी जान जाते है जिनकी तरफ रात में सपने देखने वालों का ध्यान नहीं जाता है।
-जब आदमी रोता है,तब सबसे सच्चा होता है,उजला होता है। रोना कायरता की नहीं खुद का सामना करने की ताकत की निशानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें