शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

छू कर मेरे मन को

.............. पक्षियों का कलरव शोर नही कहलाता क्योंकि जिस रव में अपनों से मिलने की उत्कंठा हो ,अपनों को सम्हालने का भाव हो सहयोग एवं प्रेम की उत्कठ पुकार हो वो शोर कैसे होगा।
...........पुस्तकें वे तितलियां है जो ज्ञान के पराकणें को एक मस्तिष्क से दूसरे मस्तिष्क तक ले जाती है।
............इस दुनिया में कुत्ता ही एक मात्र प्राणी है जो हमें स्वयं से अधिक प्यार करता है।

5 टिप्‍पणियां:

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत ही उम्दा भाव ।

Mithilesh dubey ने कहा…

बहुत ही उम्दा भाव ।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

कम शब्दों में अधिक कहा गया.

Arun sathi ने कहा…

बहुत मनोरम ब्लॉग

संजय भास्‍कर ने कहा…

दिल को छू रही है यह कविता .......... सत्य की बेहद करीब है ..........